तुलसीपुर में विशेष टीकाकरण अभियान, 41 ग्राम सभाओं में:बच्चों-महिलाओं की जांच, टीकाकरण और गोल्डन कार्ड भी बने

7
Advertisement

जिलाधिकारी के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर के तहत 41 ग्राम सभाओं में एक विशेष टीकाकरण एवं संदर्भन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों और गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ नियमित और छूटे हुए टीकाकरण को सुनिश्चित करना था। इसका लक्ष्य टीकाकरण से वंचित लोगों की पहचान कर उन्हें समय पर टीके उपलब्ध कराना था। इस विशेष अभियान के दौरान जिला स्तर से अधिकारियों ने पर्यवेक्षी दौरे किए। सभी अधिकारियों ने 41 ग्राम सभाओं में आयोजित टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण में यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी पात्र लाभार्थी टीकाकरण से वंचित न रहे। जिन बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अन्य नागरिकों का टीकाकरण पहले नहीं हो पाया था, उन्हें मौके पर टीके लगाए गए। टीकाकरण के साथ-साथ, शिविरों में लाभार्थियों के आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड भी बनाए गए। इसके अतिरिक्त, गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी पूरी की गई, ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आसानी से मिल सके। विभागीय जानकारी के अनुसार, इस दिन लगभग 2416 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता के लिए जनभागीदारी पर विशेष जोर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की कि वे स्वयं और अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं, ताकि क्षेत्र को पूर्ण टीकाकृत बनाया जा सके और संक्रामक बीमारियों से बचाव हो सके। तुलसीपुर स्वास्थ्य अधीक्षक ने विभिन्न टीकाकरण कैंपों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और टीकाकरण कार्य में गुणवत्ता व पारदर्शिता बनाए रखने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने लाभार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए नियमित जांच, टीकाकरण और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेने की भी अपील की। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस प्रकार के विशेष अभियान आगे भी जारी रहेंगे। इसका उद्देश्य शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करना और क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में ऋषिकांत श्रीवास्तव बच्चों को दे रहे मुफ्त शिक्षा:चंदनकोटिया नासिरगंज में उनके प्रयास से स्थानीय लोग खुश
Advertisement