हरैया में स्कूल से छात्रा की साइकिल चोरी:दिनदहाड़े हुई घटना CCTV में कैद, चोर की तलाश जारी

7
Advertisement

हरैया थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक स्कूली छात्रा की साइकिल स्कूल परिसर स्थित साइकिल स्टैंड से चोरी हो गई। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोर साइकिल चुराते हुए साफ दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार, चोर बेखौफ होकर स्कूल परिसर में घुसा और छात्रा की साइकिल लेकर फरार हो गया। इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। चोर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके आधार पर उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आमजन में भय का माहौल है। मामले की सूचना हरैया पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यहां भी पढ़े:  बहराइच में ओवरलोड गन्ना ट्रक पलटा: हादसे में बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल - Payagpur News
Advertisement