समाधान कैंप में उपभोक्ताओं को मिली बड़ी छूट:हरदिया में 52 उपभोक्ताओं ने 4.80 लाख रुपए जमा किए

6
Advertisement

हरदिया में आयोजित बिजली बिल समाधान कैंप से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली। इस कैंप का आयोजन गाऊखोर विद्युत केंद्र द्वारा किया गया था। उपखंड अधिकारी सुनील यादव के नेतृत्व में हुई इस पहल के तहत उपभोक्ताओं का संपूर्ण ब्याज माफ किया गया। साथ ही, उनके मूलधन में 25% की कटौती भी की गई। कैंप में बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंचे। कुल 52 उपभोक्ताओं ने 4.80 लाख रुपये जमा कर अपने पुराने बिजली बिल संबंधी विवादों का निपटारा किया। इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बड़ी राहत मिली है।

यहां भी पढ़े:  देसी जैविक खाद से बढ़ेगी किसानों की आय:इकौना प्लांट में तैयार खाद से मिट्टी होगी उपजाऊ
Advertisement