हरदिया में आयोजित बिजली बिल समाधान कैंप से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली। इस कैंप का आयोजन गाऊखोर विद्युत केंद्र द्वारा किया गया था। उपखंड अधिकारी सुनील यादव के नेतृत्व में हुई इस पहल के तहत उपभोक्ताओं का संपूर्ण ब्याज माफ किया गया। साथ ही, उनके मूलधन में 25% की कटौती भी की गई। कैंप में बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंचे। कुल 52 उपभोक्ताओं ने 4.80 लाख रुपये जमा कर अपने पुराने बिजली बिल संबंधी विवादों का निपटारा किया। इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बड़ी राहत मिली है।









































