बलरामपुर में किसानों ने प्रशासन को दी आंदोलन की चेतावनी:भाकियू (भानू) ने सर्किल रेट और गन्ना खरीद पर सौंपा ज्ञापन

3
Advertisement

बलरामपुर में भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने किसानों की समस्याओं को लेकर प्रशासन को चेतावनी दी है। जिलाध्यक्ष बृजेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एडीएम शिव नारायण सिंह को पांच प्रमुख मांगों का ज्ञापन सौंपा। संगठन ने स्पष्ट किया है कि यदि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन में सबसे प्रमुख मुद्दा 07 अगस्त को जारी संपत्ति मूल्यांकन (सर्किल रेट) सूची को बताया गया है। संगठन का आरोप है कि बलरामपुर देहात क्षेत्र का सर्किल रेट लगभग 35 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है। वहीं, अरवन क्षेत्र के विशुनापुर, सिरसिया, विशुनीपुर, कलवारी सहित अन्य गांवों में अपेक्षित वृद्धि नहीं की गई है। भाकियू (भानू) ने इसे किसानों के साथ भेदभाव करार दिया है। संगठन ने मांग की है कि या तो बलरामपुर देहात का सर्किल रेट घटाया जाए, या फिर जिले की आर्थिक स्थिति के अनुसार सभी गांवों में समान रूप से बढ़ोतरी लागू की जाए। दूसरी अहम मांग गन्ना खरीद से संबंधित है। किसानों ने आरोप लगाया कि बलरामपुर और तुलसीपुर की चीनी मिलें स्थानीय किसानों का गन्ना धीमी गति से खरीद रही हैं। इसके विपरीत, पहले दूसरे जिलों के किसानों का गन्ना खरीदा जा रहा है। संगठन ने स्पष्ट मांग की है कि गन्ना समितियों के सदस्यों का और स्थानीय किसानों का गन्ना प्राथमिकता के आधार पर खरीदा जाए। ज्ञापन में सहकारी समितियों पर यूरिया खाद की किल्लत को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की गई। किसानों का कहना है कि खाद की समस्या लगातार बनी हुई है, जिससे खेती-किसानी पर सीधा असर पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त, उद्योग विभाग पर रोजगार के लिए आवेदन करने वाले युवाओं की फाइलें लटकाने का आरोप लगाते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई है। पांचवीं मांग फुलवरिया बाईपास ओवरब्रिज से चीनी मिल तक गन्ना लदे ट्रकों के कारण लगने वाले जाम से संबंधित थी। किसानों ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त कर जाम की समस्या से राहत दिलाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय जिला प्रभारी सियाराम विश्वकर्मा, जिला प्रवक्ता गौतम प्रसाद ओझा, जिला उपाध्यक्ष रामसनेही, जिला सचिव अरविंद तिवारी, जिला संगठन मंत्री अतीक अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष सुधाकर विश्वकर्मा और रमाकांत विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  मिशन शक्ति टीम ने सुजौली में महिलाओं को किया जागरूक: अपराधों के प्रति सचेत कर टोल फ्री नंबरों की दी जानकारी - Sahjana(Nanpara) News
Advertisement