राम दास उदय प्रताप औद्योगिक इंटर कॉलेज, भटपुरवा चिलमा बाजार में बुधवार को संस्थापक स्वर्गीय रामदास चौधरी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर शैक्षिक गोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा, संस्कार और समाज निर्माण पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुधौली विधायक राजेंद्र चौधरी और कप्तानगंज विधायक कवींद्र चौधरी ‘अतुल’ थे। अतिथियों ने संस्थापक स्व. रामदास चौधरी और माँ सरस्वती के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय परिवार ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, शिक्षा गीत, नाटक और लोकगीत प्रस्तुत किए, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को गरिमामय बनाया। कार्यक्रम का संचालन धर्मपाल सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक राम शिरोमणि चौधरी ने की। प्रधानाचार्य विद्याधर वर्मा ने आए हुए अतिथियों और अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संस्थापक के शैक्षिक योगदान को याद किया। इस अवसर पर सपा नेता रमेश चौधरी, शिवपूजन चौधरी, कलवारी के प्रधानाचार्य आज्ञाराम चौधरी, प्राथमिक शिक्षक संघ दुबौलिया के ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल चौधरी, विनोद मिश्र, कमलेश आर्य, प्रमोद मिश्र, बंश बहादुर यादव, जय प्रकाश चौधरी, श्लोक ट्रेडर्स, नंदनगर के सुरेश चौधरी, संदीप कुमार, देवेंद्र प्रताप चौधरी, आलोक, गिरजेश सोनी, राम सूरत, उमाशंकर पटेल, संतोष कुमार शुक्ल, रमेश चौधरी, संजय यादव और राममूरत वर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित थे।
Home उत्तर प्रदेश भटपुरवा इंटर कॉलेज में संस्थापक की पुण्यतिथि पर आयोजन:शैक्षिक गोष्ठी और वार्षिकोत्सव...









































