48 उपभोक्ताओं ने ₹7.13 लाख जमा किया:महुईनानकार में ओटीएस कैंप में 61 लोगों ने ओटीएस का लाभ उठाया

3
Advertisement

सिद्धार्थनगर/खेसरहा। उत्तर प्रदेश सरकार के ओटीएस बिजली अभियान के तहत ग्राम महुईनानकार में एक कैंप का आयोजन किया गया। बुधवार, 17 दिसंबर को अवर अभियंता राजकुमार के निर्देशन में आयोजित इस कैंप में 48 उपभोक्ताओं ने कुल 7 लाख 13 हजार रुपए का बिजली बिल जमा किया। इस दौरान 61 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना का लाभ उठाकर अपना बकाया निस्तारित कराया। अवर अभियंता राजकुमार ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुसार उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना का पूरा लाभ दिया जा रहा है। यह योजना बिजली देनदारों को छूट और राहत के साथ बिल भुगतान का बेहतर अवसर प्रदान करती है। कैंप के दौरान फीडर प्रभारी फिरोज अहमद, अरुण श्रीवास्तव, पवन शुक्ला, वेद प्रकाश त्रिपाठी, रामनयन त्रिपाठी, राजेश्वर त्रिपाठी, मुकेश राम, सुमेर यादव, सुनील चौधरी, जन्नत हुसैन, मनोज त्रिपाठी और ओम प्रकाश सहित कई विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसका लक्ष्य क्षेत्र के अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इस योजना से जोड़ना है।
यहां भी पढ़े:  महाराजगंज में राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार वाहन रवाना: सफल आयोजन और व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए पहल - Rudhauli Bhawchak(Maharajganj sadar) News
Advertisement