महराजगंज में बढ़ती शीतलहर और ठंड के मद्देनजर बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक, महराजगंज जनपद में संचालित सभी परिषदीय, आईसीएसई, सीबीएसई और अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त तथा सहायता प्राप्त विद्यालय अब तत्काल प्रभाव से सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:30 बजे तक संचालित होंगे। यह कदम बच्चों को ठंड और शीतलहर के प्रकोप से बचाने के उद्देश्य से उठाया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यालय प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। इस आदेश की प्रतिलिपि महानिदेशक, स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश, लखनऊ के साथ-साथ सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और जनपद के समस्त विद्यालयों को सूचना के लिए भेजी गई है। प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों को भी यह जानकारी जनहित में प्रकाशित करने के लिए प्रेषित की गई है। प्रशासन के इस निर्णय से अभिभावकों ने राहत महसूस की है। बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रशासन की सराहना की जा रही है।
महराजगंज में शीतलहर-स्कूलों का समय बदला: कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय अब 10 बजे से खुलेंगे – Pipra Khem(Maharajganj sadar) News
महराजगंज में बढ़ती शीतलहर और ठंड के मद्देनजर बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक, महराजगंज जनपद में संचालित सभी परिषदीय, आईसीएसई, सीबीएसई और अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त तथा सहायता प्राप्त विद्यालय अब तत्काल प्रभाव से सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:30 बजे तक संचालित होंगे। यह कदम बच्चों को ठंड और शीतलहर के प्रकोप से बचाने के उद्देश्य से उठाया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यालय प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। इस आदेश की प्रतिलिपि महानिदेशक, स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश, लखनऊ के साथ-साथ सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और जनपद के समस्त विद्यालयों को सूचना के लिए भेजी गई है। प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों को भी यह जानकारी जनहित में प्रकाशित करने के लिए प्रेषित की गई है। प्रशासन के इस निर्णय से अभिभावकों ने राहत महसूस की है। बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रशासन की सराहना की जा रही है।









































