बस्ती जिले में घने कोहरे के कारण एक लग्जरी बस खड़े ट्रेलर से टकरा गई। यह हादसा बुधवार को खझौला पुलिस चौकी क्षेत्र के एनएच 28 पर नरियांव टोरंटो सीएनजी के पास हुआ। टक्कर में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि चालक और परिचालक को हल्की चोटें आईं। सीतापुर जिले के लहरपुरवा गांव निवासी इमामुद्दीन (40) पुत्र जलालुद्दीन बस चला रहे थे, जबकि जमशेद परिचालक थे। वे सीतापुर से तीर्थयात्रियों को बिहार छोड़कर वापस लौट रहे थे। मुंडेरवा थाना क्षेत्र के नरियांव गांव के पास सीएनजी पंप के पास घना कोहरा था, जहां एक ट्रेलर चालक अपनी गाड़ी खड़ी कर सो रहा था। घने कोहरे के कारण बस चालक खड़े ट्रेलर को देख नहीं पाया और बस सीधे उसके पीछे जा घुसी। घटना के बाद ट्रेलर चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। बस में चालक और परिचालक के अलावा कोई अन्य यात्री सवार नहीं था। सूचना मिलने पर खझौला चौकी प्रभारी राकेश त्रिपाठी, कृष्णकांत तिवारी और पवन कुमार यादव मौके पर पहुंचे। चौकी प्रभारी राकेश त्रिपाठी ने बताया कि चालक इमामुद्दीन और परिचालक जमशेद को शीशे टूटने के कारण मामूली चोटें आई थीं। पुलिस ने दोनों का प्राथमिक उपचार कराया और बस को सुरक्षित हटवाया।
Home उत्तर प्रदेश बस्ती में घने कोहरे में बस-ट्रेलर की टक्कर:लग्जरी बस क्षतिग्रस्त, चालक-परिचालक को...









































