महराजगंज:जनपद में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी विद्यालयों के समय में बदलाव किया है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त एवं माध्यमिक विद्यालयों की नई समय-सारिणी जारी की है। जारी आदेश के अनुसार अब कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित होंगे। वहीं कक्षा 9 से 12 तक के माध्यमिक विद्यालय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेंगे। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि ठंड के बढ़ते प्रभाव के कारण छोटे बच्चों को सुबह के समय विद्यालय आने में कठिनाई हो रही थी, इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अगले निर्देश तक प्रभावी रहेगा। जिलाधिकारी ने सभी विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को पर्याप्त गर्म कपड़ों में ही विद्यालय भेजें, ताकि ठंड से बचाव हो सके।









































