बलरामपुर में जमीन की धोखाधड़ी का खुलासा:तीन गिरफ्तार, 25 लाख की जमीन का फर्जी बैनामा कराया था

4
Advertisement

बलरामपुर जनपद के गैड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र में पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामे से जुड़ी एक बड़ी धोखाधड़ी का खुलासा किया है। आरोपियों ने एक बीमार और अकेले व्यक्ति को झांसे में लेकर कूटरचित दस्तावेजों के जरिए लगभग 25 लाख रुपये मूल्य की भूमि का फर्जी बैनामा करा लिया था। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह मामला 16 दिसंबर 2025 को सामने आया, जब ग्राम ननहरी निवासी श्रोहन पुत्र भागीरथी ने गैड़ास बुजुर्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि कुछ लोगों ने विश्वास में लेकर धोखाधड़ी और साजिश के तहत उनकी 0.3680 हेक्टेयर भूमिधरी जमीन का बैनामा करा लिया था। शिकायत के आधार पर गैड़ास बुजुर्ग थाने में मु०अ०सं० 115/2025 के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जांच के दौरान सामने आया कि जिस जमीन का बैनामा मात्र 2 लाख रुपये में दिखाया गया था, उसका सर्किल रेट 7.40 लाख रुपये था, जबकि बाजार मूल्य लगभग 25 लाख रुपये आंका गया है। जांच में यह भी तथ्य सामने आया कि आरोपियों ने पीड़ित के खाते में केवल 25 हजार रुपये भेजकर कूटरचित तरीके से रजिस्ट्री करवा ली थी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर गैड़ास बुजुर्ग थाना पुलिस ने 17 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
यहां भी पढ़े:  इकौना के कंजड़वा रोड पर लगा भारी जाम:घंटों तक आवागमन बाधित, ओवरलोड वाहन मुख्य कारण
Advertisement