महसी के बौंडी में लाखों की चोरी का आरोप: घर से नगदी और जेवर गायब, पुलिस जांच में जुटी – Mahsi News

3
Advertisement

महसी के बौंडी थाना क्षेत्र के पिपरा नया पुरवा गांव में मंगलवार रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोर लाखों रुपये के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए। यह घटना शिवा चंद्र मिश्रा के घर में हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। चोरों ने रात करीब 1 बजे से 3 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया। वे जीने के रास्ते छत पर चढ़कर घर में दाखिल हुए। इसके बाद उन्होंने कमरे का ताला तोड़ा और अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखा सामान चुरा लिया। शिवा चंद्र मिश्रा ने बताया कि चोर ₹60,000 नगदी के अलावा सोने का एक हार, तीन नथनी, चार जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी झाला, पांच जोड़ी चांदी की पायल, छह सोने की कील, आठ चांदी की बिछिया, दो सोने की चेन, एक मटर माला, एक मांगबेंदी और दो सोने की अंगूठी चुरा ले गए। चोरी का पता तब चला जब शिवा चंद्र मिश्रा की बड़ी बहन जागीं। उन्होंने कमरे का ताला टूटा हुआ देखा, जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया गया। जांच करने पर अलमारी और लॉकर भी टूटे हुए मिले। घटना की सूचना तुरंत बौंडी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सीओ महसी, बौंडी थाना प्रभारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। थाना प्रभारी टीएन मौर्या ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यहां भी पढ़े:  SP सिद्धार्थनगर के निर्देश पर मिशन शक्ति अभियान:एंटी रोमियो चेकिंग, छात्रों को महिला सुरक्षा की जानकारी दी गई
Advertisement