श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के गुलवरिया गांव में बुधवार शाम एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। मृतक की पहचान मझौवा सुमाल, गुलवरिया बढ़ई पुरवा निवासी मनोज कुमार विश्वकर्मा (लगभग 30 वर्ष) पुत्र गुल्ले के रूप में हुई है। वह दिहाड़ी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था। परिजनों के अनुसार, करीब चार साल पहले पत्नी के चले जाने के बाद से मनोज का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया। घटना की जानकारी मझौवा के ग्राम प्रधान ने दूरभाष पर इकौना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने जांच पूरी की, जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा की कार्रवाई की गई। शव को देर शाम पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिनगा भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।












