निचलौल (महराजगंज)। थाना निचलौल क्षेत्र के कोहडवल टोला सिसवाडीह गांव में जमीनी विवाद को लेकर 75 वर्षीय वृद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मृतका की बहू सुनीता पत्नी दयानन्द ने थाने में तहरीर दी है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि 15 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब तीन बजे गांव के गिरजेश पुत्र ब्रम्हा, बहादुर पुत्र राजमन और अमरजीत पुत्र राजमन जमीनी विवाद को लेकर उनके दरवाजे पर गाली-गलौज करते हुए चढ़ आए। आरोप है कि तीनों ने मारपीट की नीयत से वृद्धा तपेसरा के साथ गाली-गलौज की और उन्हें बुरी तरह पीटा। धक्का देने से वह नीचे गिर गईं, जिससे उन्हें गंभीर और प्राणघातक चोटें आईं। घटना के दौरान मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजन तत्काल वृद्धा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि मृतका की बहू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, तीन पर केस: महराजगंज में जमीनी विवाद में 75 वर्षीय महिला की मौत – Nichlaul News
निचलौल (महराजगंज)। थाना निचलौल क्षेत्र के कोहडवल टोला सिसवाडीह गांव में जमीनी विवाद को लेकर 75 वर्षीय वृद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मृतका की बहू सुनीता पत्नी दयानन्द ने थाने में तहरीर दी है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि 15 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब तीन बजे गांव के गिरजेश पुत्र ब्रम्हा, बहादुर पुत्र राजमन और अमरजीत पुत्र राजमन जमीनी विवाद को लेकर उनके दरवाजे पर गाली-गलौज करते हुए चढ़ आए। आरोप है कि तीनों ने मारपीट की नीयत से वृद्धा तपेसरा के साथ गाली-गलौज की और उन्हें बुरी तरह पीटा। धक्का देने से वह नीचे गिर गईं, जिससे उन्हें गंभीर और प्राणघातक चोटें आईं। घटना के दौरान मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजन तत्काल वृद्धा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि मृतका की बहू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।









































