बहराइच के खैरीघाट थाने में तैनात मुख्य आरक्षी चंद्रशेखर चौहान को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। इस पदोन्नति की सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग में खुशी का माहौल देखा गया। बुधवार शाम करीब छह बजे महसी के क्षेत्राधिकारी पवन कुमार और थानाध्यक्ष आनंद सिंह सहित थाने के अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें बधाई दी। इस दौरान उन्हें मिठाई खिलाई गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। अधिकारियों और सहकर्मियों ने चंद्रशेखर चौहान के अब तक के कार्यकाल की सराहना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वे अपनी नई जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे।
बहराइच में उप निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए मुख्य आरक्षी: क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष ने दी बधाई – Shivpur(Bahraich) News
बहराइच के खैरीघाट थाने में तैनात मुख्य आरक्षी चंद्रशेखर चौहान को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। इस पदोन्नति की सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग में खुशी का माहौल देखा गया। बुधवार शाम करीब छह बजे महसी के क्षेत्राधिकारी पवन कुमार और थानाध्यक्ष आनंद सिंह सहित थाने के अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें बधाई दी। इस दौरान उन्हें मिठाई खिलाई गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। अधिकारियों और सहकर्मियों ने चंद्रशेखर चौहान के अब तक के कार्यकाल की सराहना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वे अपनी नई जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे।









































