प्रधान जी के दावे-वादे:बर्डपुर ब्लॉक की बर्डपुर नंबर 2 पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

7
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता सिद्धार्थनगर जिले के बर्डपुर ब्लॉक की बर्डपुर नंबर 2 पंचायत के प्रधान श्रीमती जहां आरा से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मेरा नाम जहां आरा है। ग्राम सभा बर्डपुर नंबर दो टोला धनगढ़वा, बर्डपुर से मैं यहां की प्रधान हूं। 15 वर्षों से मैं यहां की प्रधान हूं। हमारे कार्यकाल में बहुत सारे काम हुए हैं। हर गाँव में इंटरलॉकिंग हुई है। कुछ गलियाँ अभी बाकी हैं, बाकी हमारी ग्राम सभा के सभी 22 गाँवों में कार्य संपन्न हो चुके हैं। हमने हर टोले में काम करवाया है। सीएससी केंद्र बना है, पंचायत भवन बना है, सामुदायिक शौचालय बना है। और जितने भी लाभ आते हैं, वह हम जनता तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं। जनता कार्य देखकर ही चुनती है। मुझे तीन बार चुना गया है। अगली बार अगर जनता मुझे चुनेगी तो जो शेष बचे हुए कार्य हैं, उन्हें भी पूरा करने का हम पूरा प्रयास करेंगे। मैं पत्रकार महोदय का बहुत-बहुत शुक्रिया करती हूँ। इनके द्वारा हमें अपनी बात आम जनता के सामने रखने का मौका मिला। हम इनके बहुत आभारी हैं। और दैनिक भास्कर से आप लोग जुड़िए। छोटी बड़ी खबरें देखते रहिए।
यहां भी पढ़े:  सड़क हादसे में महिला की मौत: बेटे की शिकायत पर बुलेट चालक के खिलाफ केस दर्ज - Shyam Deurawa(Maharajganj sadar) News
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement