श्रावस्ती में पेंशनर दिवस पर सम्मान समारोह:डीएम ने समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश, कहा- पेंशनर समाज का अभिन्न अंग

8
Advertisement

श्रावस्ती में पेंशनरों की समस्याओं के समाधान और उन्हें सम्मानित करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर जिलाधिकारी और अन्य उपस्थित अधिकारियों ने पेंशनरों को फूलमाला और शॉल पहनाकर सम्मानित किया। पेंशनर दिवस के दौरान, उपस्थित पेंशनरों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। इस पर जिलाधिकारी ने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देश दिए कि पेंशनरों की सभी समस्याओं का संबंधित अधिकारियों के माध्यम से त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी पेंशनरों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पेंशनर समाज का अभिन्न अंग हैं और उनकी हर संभव मदद की जानी चाहिए। उन्होंने सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं का समय-सीमा के भीतर त्वरित निराकरण करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने सभी आहरण-वितरण अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि जिले के पेंशनरों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने लंबित पेंशन प्रकरणों पर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने से छह माह पूर्व ही पेंशन से संबंधित सभी प्रपत्र पूर्ण कर लिए जाएं। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के दिन ही उनके देयकों का भुगतान हो सके, जिससे उन्हें बार-बार विभागों के चक्कर न लगाने पड़ें। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि प्राप्त सभी ज्ञापनों को सक्षम स्तर पर संदर्भित कर उनका निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने पेंशनरों की मांगों को पूरा करने का भी आश्वासन दिया।

यहां भी पढ़े:  तातापानी मेला महोत्सव की तैयारियां शुरू हुई
Advertisement