श्रावस्ती में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पांच किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली। इस पदयात्रा का उद्देश्य देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाना था। यह पदयात्रा भिनगा नगर के पटेल चौराहे से शुरू होकर शिवालिक महाविद्यालय तक पहुंची। पदयात्रा में राज्यसभा सांसद और पूर्व डीजीपी बृजलाल, भाजपा के पूर्व मंत्री और जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा थामकर सरदार पटेल के आदर्शों और उनके राष्ट्रप्रेम को स्मरण किया। पदयात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने एकता, अखंडता और देशभक्ति के नारे लगाए। उन्होंने सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं ने सरदार पटेल के जीवन और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सरदार पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। पदयात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इसमें शामिल लोगों ने इस आयोजन को ऐतिहासिक और प्रेरणादायक बताया। श्रावस्ती में यह आयोजन सरदार पटेल की 150वीं जयंती को यादगार बनाने में सफल रहा। इसने लोगों में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना को भी प्रबल किया।









































