बहराइच में बीज वितरण के दौरान धक्का-मुक्की, VIDEO: किसान ने दरोगा पर अभद्रता और लाठी चलाने का आरोप लगाया – Bahraich News

6
Advertisement

बहराइच जिले में किसानों को बीज लेने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सहकारी समितियों पर घंटों लाइन में लगने के बावजूद उन्हें समय पर बीज नहीं मिल पा रहा है। इस दौरान पुलिस पर किसानों के साथ अभद्रता करने के आरोप भी लग रहे हैं। ताजा मामला महसी इलाके से सामने आया है, जहां सोमवार को बीज लेने आए किसानों को पुलिसकर्मी धक्का देते नजर आए। किसानों का आरोप है कि उन्हें पांच से छह घंटे तक लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है और पुलिस की ओर से अपमानित किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, सोमवार को महसी बीज भंडार पर बीज वितरण के दौरान भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। इस दौरान महसी चौकी में तैनात दरोगा विनोद कुमार लाइन में लगे किसानों को कथित तौर पर धक्का देते देखे गए। बीज लेने पहुंचे किसान राजेश ने बताया कि मौके पर तैनात दरोगा ने उनके साथ अभद्रता की और उन पर लाठी भी चलाई। उन्होंने पुलिसकर्मी के व्यवहार पर नाराजगी व्यक्त की। हालांकि, दरोगा विनोद कुमार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि भीड़ अधिक होने के कारण लोगों से लाइन में लगने के लिए कहा जा रहा था। उन्होंने किसी भी किसान पर लाठी चलाने की बात से इनकार किया।
यहां भी पढ़े:  सरदार पटेल की जयंती पर हुए विभिन्न कार्यक्रम:बहराइच के कॉलेजों में आयोजन, कई लोग रहे मौजूद
Advertisement