बस्ती के हरैया स्थित रामकुमार विक्रम सिंह इंटर कॉलेज, थानाखास में सोमवार को एक कौशल विकास शिविर का उद्घाटन किया गया। स्थानीय विधायक अजय सिंह ने इस शिविर का शुभारंभ किया। उद्घाटन के अवसर पर विधायक अजय सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक बेरोजगार युवा किसी न किसी क्षेत्र में कुशल कामगार बने। इसका उद्देश्य उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना है, जिसके लिए ऐसे युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में महिलाओं को भी सिलाई, कढ़ाई, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग सहित विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के साथ-साथ उन्हें आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है। विधायक ने जोर दिया कि नवाचार के इस युग में ऐसी योजनाएं रोजगार के अवसर बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इस अवसर पर बीडीओ विनय कुमार द्विवेदी, विधायक प्रतिनिधि सरोज मिश्र बाबा, प्रबंधक उत्तम सिंह और जिला समन्वयक प्रदीप मिश्रा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत केंद्र व्यवस्थापक दिग्विजय सिंह और ट्रेनर संतोष मिश्रा ने किया।









































