श्रावस्ती:जनपद के भिनगा में मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘सरदार पटेल एकता पदयात्रा’ का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय लोगों, युवाओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बड़ी उत्साहपूर्वक भाग लिया। दरअसल पटेल चौराहे से शुरू हुई यह पदयात्रा लगभग 5 किलोमीटर चली। इसका मुख्य उद्देश्य देश की अखंडता के प्रतीक लौहपुरुष सरदार पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना और एकता व समरसता का संदेश देना था। पदयात्रा का समापन शिवालिक महाविद्यालय में एक सभा के साथ हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद ब्रजलाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुए सांसद ब्रजलाल ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन देश की एकता, दृढ़ निश्चय और कर्तव्यपरायणता का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से पटेल के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने इसे विशेष और प्रेरणादायी बना दिया। इस पदयात्रा ने न केवल सरदार पटेल की जयंती को यादगार बनाया, बल्कि सामाजिक एकजुटता का भी मजबूत संदेश दिया।









































