श्रावस्ती में अपर पुलिस अधीक्षक ने 17 नवंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को सुनिश्चित करना था। इस दौरान कार्यालय की कार्यप्रणाली, अभिलेखों के रखरखाव और लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई। निरीक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, अपराध प्रकोष्ठ, परिवार परामर्श केंद्र, आर्थिक सहायता प्रकोष्ठ, प्रार्थना पत्र प्रकोष्ठ, DCRB शाखा, विशेष जांच प्रकोष्ठ, LIU और सम्मन सेल शामिल थे। इन सभी शाखाओं की कार्यप्रणाली, अभिलेखों की स्थिति और डाटा फीडिंग की गुणवत्ता का बारीकी से परीक्षण किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय महिला आयोग पोर्टल और सशक्त नारी पोर्टल का भी अवलोकन किया। उन्होंने लंबित प्रकरणों की स्थिति, फीडिंग की सटीकता और समयबद्ध कार्रवाई की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शिकायतों के पारदर्शी, संवेदनशील और समयबद्ध निस्तारण पर जोर दिया। साथ ही, अभिलेखों के सुव्यवस्थित रखरखाव और महिला एवं बाल सुरक्षा से संबंधित मामलों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। लंबित प्रकरणों की नियमित निगरानी और शाखाओं के सुचारु संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर सतीश कुमार शर्मा समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Home उत्तर प्रदेश श्रावस्ती में अपर पुलिस अधीक्षक ने किया वार्षिक निरीक्षण:पुलिस अधीक्षक कार्यालय की...









































