बलरामपुर पहुंचे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- राहुल गांधी ऐसे मुद्दे उठाते हैं जो आम जनता नहीं समझती। वह खुद बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक हैं। जब तक वह रहेंगे भारतीय जनता पार्टी जीतती रहेगी। क्योंकि राहुल गांधी सेल्फ गोल करते हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने पास खड़े लोगों से पूछा कि SIR क्या है? इसपर किसी ने जवाब नहीं दिया। तब बृजभूषण बोले-जब यहां खड़े ब्लाक प्रमुख, कई गांव के प्रधान और छात्रों को नहीं पता कि SIR क्या है। तो आम जनता क्या समझेगी। राहुल गांधी ऐसे ही मुद्दे उठाते हैं जो आम जनता को समझ ही न आए। वो ऐसे मुद्दे उठाते ही नहीं जो लोगों को आसानी से समझ में आ जाए। पूर्व सांसद शक्ति स्मारक संस्थान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे थे। अब पढ़िए बृजभूषण शरण सिंह के बयान … बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- बिहार के चुनाव में एक 2 महीने पहले लगता था कि लड़ाई है। लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने चुनाव में हल्के बयान दिए। जैसे मोदी जी की मां का नाम लिया। फिर 89 में आडवाणी जी को गिरफ्तार किया गया था उसको बड़े गर्व के साथ बताना। इस लिए बिहार में बीजेपी गठबंधन की रणनीति बहुत ही सही साबित हुई। मेरा मानना है कि राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी के सुपर स्टार प्रचारक हैं। जब तक राहुल का प्रचार चलता रहेगा भारतीय जनता पार्टी मजबूत होती रहेगी। यूपी चुनाव के लिए अभी 2 साल बाकी है। इसलिए अभी से आकलन करना सही नहीं है। लालू परिवार में कलह और रोहिणी आचार्य के बयान पर कहा-वह उनका घरेलू मामला है। हम कुछ नहीं कह सकते हैं। चुनाव में हार के बाद सिर फुटौवल होता ही है। बलरामपुर स्थित शक्ति स्मारक संस्थान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। बच्चों ने बृजभूषण के साथ सेल्फी भी ली। इस अवसर पर उन्होंने अपने बच्चों को मेहनत और अनुशासन के महत्व के बारे में प्रेरित किया। 11 नवंबर को राहुल को ब्रजभूषण शरण सिंह ने चौराहे का रंगबाज बताया था पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने 11 नवंबर को राहुल गांधी के एक बयान पर पलटवार किया था। उन्होंने कहा था- राहुल गांधी की भाषा चौराहे के रंगबाज जैसी है। वह शहर के नहीं चौराहे के रंगबाज लगते हैं। यह दुर्भाग्य है कि जिस परिवार के तीन-तीन व्यक्ति प्रधानमंत्री रहे वह व्यक्ति प्रधानमंत्री पद की गरिमा को नहीं समझता है। दरअसल, 5 नवंबर बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा था, उन्हें सिर्फ आपका वोट चाहिए। अगर आप कहोगे नरेंद्र मोदी जी आप ड्रामा करो तो वो कर देंगे। उनसे कहो हम आपको वोट देंगे और आप स्टेज पर आकर डांस करो तो वो डांस कर देंगे। चुनाव से पहले जो भी करवाना है, करवा लो। पूर्व सांसद ने कहा था कि संयोग ऐसा है कि तेजस्वी यादव राहुल गांधी के नाव पर बैठे हैं, जिस नाव के ड्राइवर राहुल गांधी हैं, ऐसे में इस नाव का डूबना तय है। आगे उन्होंने कहा था किमुझे राहुल गांधी की बुद्धि पर तरस आता है। ………………………… ये खबर भी पढ़ें… मंत्री संजय निषाद ने गोमती में मरी मछलियां छोड़ीं:मछुआरे बोले- आधी इसी तरह मर जाएंगी; दावा- 2 लाख मत्स्य बीज डाले लखनऊ में गोमती नदी में मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने छोटी मछलियां डालीं। इस दौरान एक वाकया सामने आया, अनगिनत मछलियां उतराने लगीं। मौके पर मौजूद मछुआरे भी बोले- पानी इतना गंदा है कि आधी तो इसी तरह मर जाएंगी। पढ़ें पूरी खबर…
बृजभूषण बोले-ब्लाक प्रमुख-प्रधान को नहीं पता क्या है SIR:बलरामपुर ने कहा-राहुल ऐसे मुद्दे उठाते हैं जो आम लोग न समझें
बलरामपुर पहुंचे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- राहुल गांधी ऐसे मुद्दे उठाते हैं जो आम जनता नहीं समझती। वह खुद बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक हैं। जब तक वह रहेंगे भारतीय जनता पार्टी जीतती रहेगी। क्योंकि राहुल गांधी सेल्फ गोल करते हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने पास खड़े लोगों से पूछा कि SIR क्या है? इसपर किसी ने जवाब नहीं दिया। तब बृजभूषण बोले-जब यहां खड़े ब्लाक प्रमुख, कई गांव के प्रधान और छात्रों को नहीं पता कि SIR क्या है। तो आम जनता क्या समझेगी। राहुल गांधी ऐसे ही मुद्दे उठाते हैं जो आम जनता को समझ ही न आए। वो ऐसे मुद्दे उठाते ही नहीं जो लोगों को आसानी से समझ में आ जाए। पूर्व सांसद शक्ति स्मारक संस्थान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे थे। अब पढ़िए बृजभूषण शरण सिंह के बयान … बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- बिहार के चुनाव में एक 2 महीने पहले लगता था कि लड़ाई है। लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने चुनाव में हल्के बयान दिए। जैसे मोदी जी की मां का नाम लिया। फिर 89 में आडवाणी जी को गिरफ्तार किया गया था उसको बड़े गर्व के साथ बताना। इस लिए बिहार में बीजेपी गठबंधन की रणनीति बहुत ही सही साबित हुई। मेरा मानना है कि राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी के सुपर स्टार प्रचारक हैं। जब तक राहुल का प्रचार चलता रहेगा भारतीय जनता पार्टी मजबूत होती रहेगी। यूपी चुनाव के लिए अभी 2 साल बाकी है। इसलिए अभी से आकलन करना सही नहीं है। लालू परिवार में कलह और रोहिणी आचार्य के बयान पर कहा-वह उनका घरेलू मामला है। हम कुछ नहीं कह सकते हैं। चुनाव में हार के बाद सिर फुटौवल होता ही है। बलरामपुर स्थित शक्ति स्मारक संस्थान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। बच्चों ने बृजभूषण के साथ सेल्फी भी ली। इस अवसर पर उन्होंने अपने बच्चों को मेहनत और अनुशासन के महत्व के बारे में प्रेरित किया। 11 नवंबर को राहुल को ब्रजभूषण शरण सिंह ने चौराहे का रंगबाज बताया था पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने 11 नवंबर को राहुल गांधी के एक बयान पर पलटवार किया था। उन्होंने कहा था- राहुल गांधी की भाषा चौराहे के रंगबाज जैसी है। वह शहर के नहीं चौराहे के रंगबाज लगते हैं। यह दुर्भाग्य है कि जिस परिवार के तीन-तीन व्यक्ति प्रधानमंत्री रहे वह व्यक्ति प्रधानमंत्री पद की गरिमा को नहीं समझता है। दरअसल, 5 नवंबर बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा था, उन्हें सिर्फ आपका वोट चाहिए। अगर आप कहोगे नरेंद्र मोदी जी आप ड्रामा करो तो वो कर देंगे। उनसे कहो हम आपको वोट देंगे और आप स्टेज पर आकर डांस करो तो वो डांस कर देंगे। चुनाव से पहले जो भी करवाना है, करवा लो। पूर्व सांसद ने कहा था कि संयोग ऐसा है कि तेजस्वी यादव राहुल गांधी के नाव पर बैठे हैं, जिस नाव के ड्राइवर राहुल गांधी हैं, ऐसे में इस नाव का डूबना तय है। आगे उन्होंने कहा था किमुझे राहुल गांधी की बुद्धि पर तरस आता है। ………………………… ये खबर भी पढ़ें… मंत्री संजय निषाद ने गोमती में मरी मछलियां छोड़ीं:मछुआरे बोले- आधी इसी तरह मर जाएंगी; दावा- 2 लाख मत्स्य बीज डाले लखनऊ में गोमती नदी में मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने छोटी मछलियां डालीं। इस दौरान एक वाकया सामने आया, अनगिनत मछलियां उतराने लगीं। मौके पर मौजूद मछुआरे भी बोले- पानी इतना गंदा है कि आधी तो इसी तरह मर जाएंगी। पढ़ें पूरी खबर…









































