श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र के लालपुर खदरा गांव में एक वृद्ध के अंतिम संस्कार को उनके भतीजे ने जमीनी विवाद के चलते रोक दिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ और सोमवार वृद्ध का अंतिम संस्कार संपन्न कराया गया। जानकारी के अनुसार, लालपुर खदरा निवासी 62 वर्षीय कृपाराम पुत्र भगवती पासवान का निधन हो गया था। परिवार के सदस्यों ने अपनी ही जमीन पर अंतिम संस्कार के लिए चिता तैयार की थी। इसी दौरान मृतक के सगे भतीजे कर्रे पासवान पुत्र राम संवारे ने उस जमीन को अपनी बताते हुए अंतिम संस्कार करने से रोक दिया। इससे दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। मृतक कृपाराम के पुत्र दुर्गेश पासवान और अन्य परिजनों ने तत्काल इकौना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने विपक्षी कर्रे पासवान को समझा-बुझाकर चिता स्थल से कुछ दूरी पर अंतिम संस्कार कराने में मदद की।












