नवाबगंज मेले में लापता बच्चा मिला: पुलिस ने परिजनों को सौंपा, ढाई साल का था कैफ – Ramnagar Semra(Nanpara) News

4
Advertisement

बहराइच के नवाबगंज स्थित सती जोर मेले में सोमवार को एक लापता बच्चा अपने परिजनों से मिल गया। पुलिस ने ढाई साल के बच्चे मोहम्मद कैफ को उसकी मां हुस्न बानो को सौंपा। मोहम्मद कैफ, पुत्र हफीजुर्रहमान, मनसुख गांव, थाना नवाबगंज का निवासी है। वह अपनी मां हुस्न बानो के साथ आस्ताना हजरत अजमत अली शाह मंगल की मजार पर लगा मेला देखने आया था। मेले में भीड़ के दौरान बच्चा अपनी मां से बिछड़ गया था। बच्चे के लापता होने की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई। महिला उपनिरीक्षक इशरत जहां ने बच्चे की तलाश की और उसे ढूंढ निकाला। इसके बाद, बच्चे को उसकी मां हुस्न बानो को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया।
यहां भी पढ़े:  लालगंज थाने में पुलिसकर्मियों ने गाया 'वंदे मातरम':राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर राष्ट्र सेवा का संकल्प
Advertisement