बस्ती के नगर बाजार में बीती रात 12:40 बजे गिरीश चंद्र गुप्ता की कबाड़ की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस घटना में भारी नुकसान हुआ है और उनका पुराना मकान भी ढह गया। आग तेजी से फैली और राकेश सोनकर उर्फ राका की फल की दुकान तक पहुंच गई। इसके बाद, राजा मूर्ति के पास मनोज सोनकर की सब्जी की दुकान भी आग की चपेट में आ गई। कुल मिलाकर तीन दुकानों में आग लगी। सूचना मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष राना नीलम सिंह और पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं पंचायत परिषद अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्वयं आग से सामान निकालने में मदद की। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां और नगर थाना पुलिस आग बुझाने तक मौके पर मुस्तैद रहे।









































