हरदत्त नगर गिरंट में ट्रैक्टर-ट्रॉली का टायर फटा:पीछे से टकराई कार, दो सवार को आई मामूली चोटे

6
Advertisement

श्रावस्ती के हरदत्त नगर गिरंट के गिरंट बाजार में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया। अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली से एक कार भी टकरा गई, वहीं ट्रैक्टर दो टुकड़ों में टूट गया और कार सवार दो लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए। मिर्जापुर की ओर से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली का पिछला पहिया का टायर अचानक फट गया। इसके कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क के बीच में आ गई। इसी दौरान जमुनहा तहसील की ओर से आ रही एक वैगनआर कार उससे टकरा गई। हादसे में वैगनआर कार में सवार मूलचंद मिश्रा (निवासी गायघाट, बहराइच) और मनीष मिश्रा (निवासी नानपारा, बहराइच) मामूली रूप से चोटिल हो गए। दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा, जबकि ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया। गिट्टी लादकर जा रही यह ट्रैक्टर-ट्रॉली बभन पुरवा निवासी जिलेदार की बताई जा रही है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। बताया जा रहा है कि कार के दोनों एयरबैग खुल गए, जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। हरदत्त नगर गिरंट पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

यहां भी पढ़े:  Terror of wild animals in Shravasti | श्रावस्ती में जंगली जानवर का आतंक: दो बकरियों पर हमला कर मार डाला, वन विभाग ने कहा- भेड़िए की पुष्टि नहीं - Shravasti News
Advertisement