महसी बीज भंडार पर किसानों पर लाठीचार्ज: बीज लेने पहुंचे किसानों पर पुलिस ने चलाई लाठी, पत्रकारों से भी अभद्रता – Mahsi News

3
Advertisement

सोमवार को महसी बीज भंडार पर बीज लेने पहुंचे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। बीज वितरण के दौरान भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। इस दौरान महसी चौकी में तैनात दरोगा विनोद कुमार ने किसानों पर लाठियां चलाईं। किसानों की भीड़ को देखते हुए बीज प्रभारी ने सुचारु वितरण के लिए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का अनुरोध किया था। हालांकि, भीड़ को नियंत्रित करने के बजाय, दरोगा विनोद कुमार ने लाठीचार्ज का सहारा लिया। कई किसान बीज लेने के लिए संघर्ष कर रहे थे, जबकि पुलिस इस कार्रवाई को अपनी सफलता मान रही थी। किसान राजेश ने बताया कि वह सिकंदरपुर से बीज लेने आए थे और कतार में लगे थे। तभी ड्यूटी पर तैनात दरोगा विनोद कुमार ने उन पर और कुछ अन्य किसानों पर लाठी चला दी। लाठीचार्ज के बाद कई किसान बीज लिए बिना ही वहां से चले गए। घटना की कवरेज करने पहुंचे पत्रकार के साथ भी दरोगा विनोद कुमार ने अभद्रता की और धक्का-मुक्की की। इस घटना से पुलिस के व्यवहार पर सवाल उठ रहे हैं। क्षेत्र में चोरी जैसी घटनाओं के बावजूद पुलिस की ऐसी सक्रियता नहीं देखी गई है, जैसी किसानों पर लाठीचार्ज करते समय दिखाई पड़ी। यह स्थिति आम जनता और किसानों के प्रति पुलिस के रवैये पर चिंता पैदा करती है।
यहां भी पढ़े:  भारत भारी का ऐतिहासिक मेला अपने अंतिम चरण में:मेले में घटने लगी श्रद्धालुओं की भीड़, केवल आसपास के ही दिख रहे ग्रामीण
Advertisement