पंकज चौधरी ने महराजगंज में की जनसुनवाई: सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं, LIC अभिकर्ताओं ने सौंपा मांग पत्र – Maharajganj News

7
Advertisement

महराजगंज में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने मंगलवार को अपने महराजगंज स्थित आवास पर जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।जनसुनवाई में राजस्व, पुलिस, आवास, विद्युत, सड़क, स्वास्थ्य सुविधाओं, पेंशन तथा शासकीय योजनाओं में पात्रता संबंधी प्रमुख समस्याएं सामने आईं। कई फरियादियों ने व्यक्तिगत विवादों और लंबित सरकारी कार्यों को लेकर भी अपनी बात रखी।मंत्री पंकज चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कोई भी व्यक्ति सहायता से वंचित नहीं रहेगा।इस जनसुनवाई के दौरान जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के अभिकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी मंत्री से मिला। उन्होंने अपना मांग पत्र सौंपा और अपने कामकाज से जुड़े मुद्दों, सुधारों तथा नीतिगत आवश्यकताओं से मंत्री को अवगत कराया। पंकज चौधरी ने उनके मांग पत्र को गंभीरता से लेते हुए उचित स्तर पर भेजकर समाधान की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।जनसुनवाई में कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। कुछ मामलों में केंद्रीय मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर तत्काल समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने जरूरतमंद, दिव्यांग और बुजुर्गों की समस्याएं सुनते हुए उन्हें पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।यह कार्यक्रम भाजपा कार्यकर्ताओं, स्थानीय प्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मंत्री पंकज चौधरी ने दोहराया कि जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं समझना ही जनप्रतिनिधि का वास्तविक दायित्व है और जनसंपर्क व जनसेवा का यह क्रम निरंतर जारी रहेगा।
यहां भी पढ़े:  लगातार बारिश से बढ़ी ठंड, धान की फसल बर्बाद:तेजवापुर में किसान चिंतित, बाजारों में पसरा सन्नाटा
Advertisement