बहराइच में गेहूं बीज वितरण में अधिक वसूली का आरोप: किसानों का दावा, 950 की जगह 1000 रुपये प्रति बोरी लिए जा रहे – Puraina(Payagpur) News

4
Advertisement

बहराइच के विशेश्वरगंज स्थित किसान कल्याण केंद्र पर गेहूं बीज वितरण में किसानों से निर्धारित दर से अधिक पैसे वसूलने के गंभीर आरोप लगे हैं। किसानों का दावा है कि उन्हें सरकारी दर 950 रुपये प्रति बोरी के बजाय 1000 रुपये प्रति बोरी का भुगतान करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। किसानों के अनुसार, सोमवार को हुए वितरण के दौरान भी सभी किसानों से 1000 रुपये प्रति बोरी लिए गए। मंगलवार को बीज लेने पहुंचे किसान राम मूर्ति, राहुल और संजय बाबा ने बताया कि यह अतिरिक्त वसूली केंद्र प्रभारी इंद्रसेन तिवारी के संरक्षण में की जा रही है। किसानों का आरोप है कि पहले हुए वितरण में भी यही राशि ली गई थी, जबकि गेहूं बीज पर सरकार द्वारा स्पष्ट दरें निर्धारित की जाती हैं। उनका कहना है कि सब्सिडी वाले बीज के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है। इस मामले को लेकर किसानों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत करने और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। जब केंद्र प्रभारी इंद्रसेन तिवारी से इस संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने सभी आरोपों से साफ इनकार कर दिया। तिवारी ने कहा कि किसानों से कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जा रहा है।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत: पिता ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
Advertisement