बैडारी एहतमाली में रिहायशी छप्पर में आग:अज्ञात कारणों से लाखों का सामान जलकर खाक

5
Advertisement

कलवारी थाना क्षेत्र के बैडारी एहतमाली गांव में बीती देर रात अज्ञात कारणों से एक रिहायशी छप्पर में आग लग गई। इस घटना में छप्पर में रखा लाखों का घरेलू सामान, अनाज और नकदी जलकर राख हो गए। बैडारी एहतमाली निवासी गज्जू राम पुत्र रामजस अपने परिवार के साथ खाना खाकर छप्पर के बने मकान में सो रहे थे। कुछ देर बाद उन्होंने छप्पर से लपटें उठती देखीं। गज्जू राम ने तुरंत अपने बच्चों और जानवरों को सुरक्षित बाहर निकाला। परिवार ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने पूरे छप्पर को अपनी चपेट में ले लिया था। इस अग्निकांड में 50 बोरा गेहूं, 45 बोरा धान, झुमकी, नथुनी, पायल, हसुली, पावजेब जैसे आभूषण, 1500 रुपये नकद, दो तख्ते, दो चारपाई, एक गैस चूल्हा, एक टिल्लू पंप और बच्चों की किताबें व कॉपियां जलकर पूरी तरह नष्ट हो गईं। इस संबंध में हल्का लेखपाल शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।

यहां भी पढ़े:  हरैया में सड़कों पर घूम रहे गोवंश:गौशाला के दावों के बावजूद लोग परेशान, प्रशासन से मांग
Advertisement