नवाबगंज कस्बे के बक्शी गांव रोड स्थित रामनगर सेमरा नानपारा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का सोमवार को समापन हो गया। कथा के अंतिम दिन कथावाचक पंडित रविशंकर महाराज ने सुदामा चरित्र का भावपूर्ण वर्णन किया। पंडित रविशंकर महाराज ने भगवान कृष्ण और सुदामा के मिलन की कथा का सुंदर ढंग से बखान किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सुदामा अपनी गरीबी में कृष्ण से मिलने पहुंचे थे। कथा के दौरान उन्होंने “कन्हैया से जाकर कह दो दर पे सुदामा गरीब आया है, न सर पे पगड़ी है न पैरों में चप्पल दर पे गरीब सुदामा आया है” भजन का भी वर्णन किया। इस अवसर पर राधा-कृष्ण की भव्य झांकी सजाई गई। श्रद्धालुओं ने फूलों की होली खेली और राधा-कृष्ण के जयकारे लगाए। यह दृश्य अत्यंत मनमोहक था, जिसमें श्रोताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कथा के समापन के बाद आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर बेचेलाल जायसवाल, पिन्टू गुप्ता, सौरभ जायसवाल, दीपक जायसवाल, आलोक गुप्ता, संतोष गुप्ता, अर्जुन गुप्ता, हरिप्रकाश पांडे, हीरालाल सोनी, अनिल कुमार यज्ञ सैनी, रमेश गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, दिनेश जायसवाल, फौजदार वर्मा, सजन कुमार जायसवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
भागवत कथा का समापन, सुदामा चरित्र का वर्णन: पंडित रविशंकर महाराज ने सुनाई कृष्ण-सुदामा मिलन की कथा – Ramnagar Semra(Nanpara) News
नवाबगंज कस्बे के बक्शी गांव रोड स्थित रामनगर सेमरा नानपारा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का सोमवार को समापन हो गया। कथा के अंतिम दिन कथावाचक पंडित रविशंकर महाराज ने सुदामा चरित्र का भावपूर्ण वर्णन किया। पंडित रविशंकर महाराज ने भगवान कृष्ण और सुदामा के मिलन की कथा का सुंदर ढंग से बखान किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सुदामा अपनी गरीबी में कृष्ण से मिलने पहुंचे थे। कथा के दौरान उन्होंने “कन्हैया से जाकर कह दो दर पे सुदामा गरीब आया है, न सर पे पगड़ी है न पैरों में चप्पल दर पे गरीब सुदामा आया है” भजन का भी वर्णन किया। इस अवसर पर राधा-कृष्ण की भव्य झांकी सजाई गई। श्रद्धालुओं ने फूलों की होली खेली और राधा-कृष्ण के जयकारे लगाए। यह दृश्य अत्यंत मनमोहक था, जिसमें श्रोताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कथा के समापन के बाद आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर बेचेलाल जायसवाल, पिन्टू गुप्ता, सौरभ जायसवाल, दीपक जायसवाल, आलोक गुप्ता, संतोष गुप्ता, अर्जुन गुप्ता, हरिप्रकाश पांडे, हीरालाल सोनी, अनिल कुमार यज्ञ सैनी, रमेश गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, दिनेश जायसवाल, फौजदार वर्मा, सजन कुमार जायसवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।









