श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र में देर रात नकाबपोश चोरों ने एक खाद-बीज की दुकान को निशाना बनाया। चोर दुकान के गल्ले से 1 लाख 30 हजार रुपये नकद और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर फरार हो गए। यह घटना मोहम्मदापुर मोड़ बाईपास स्थित राजकुमार मिश्रा की दुकान पर 18 नवंबर 2025 की रात करीब 3:30 बजे हुई। अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वारदात को अंजाम दिया। चोरी की गई वस्तुओं में नकदी के साथ-साथ चेक बुक और अन्य अभिलेख भी शामिल थे। दुकान मालिक राजकुमार मिश्रा को सुबह करीब 6 बजे चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने आसपास पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी (CO) और थाना प्रभारी (SHO) मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।









































