तुलसीपुर में जल निकासी के लिए नाला निर्माण शुरू:एक करोड़ की लागत से बनेगा एक किलोमीटर लंबा नाला

3
Advertisement

तुलसीपुर नगर में जल निकासी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए नगर पंचायत ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से करीब एक किलोमीटर लंबे नाले का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस परियोजना को शासन से स्वीकृति मिल चुकी है और संबंधित विभागों से आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) भी प्राप्त हो गए हैं। नगर क्षेत्र में वर्षों से जल निकासी की गंभीर समस्या बनी हुई थी। हल्की बारिश में भी ग्रामीण क्षेत्रों का पानी नगर के निचले इलाकों में भर जाता था, जिससे निवासियों को काफी परेशानी होती थी। इस समस्या के समाधान के लिए नगर पंचायत ने विस्तृत सर्वेक्षण कराया और नाले के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज ने बताया कि यह नाला बैरागी पुरवा से लेकर बलरामपुर चौराहे तक लगभग एक किलोमीटर लंबाई में बनाया जाएगा। इसके निर्माण से न केवल बरसात के पानी की निकासी सुचारु होगी, बल्कि नगर के कई निचले मोहल्लों में वर्षों से चली आ रही जलभराव की समस्या से भी निजात मिलेगी। फिरोज ने यह भी जानकारी दी कि जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नगर में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कई स्थानों पर पुराने और क्षतिग्रस्त नालों की सफाई एवं मरम्मत का कार्य भी प्रगति पर है। नए नाले के निर्माण से यह पूरा तंत्र और मजबूत होगा। नगर पंचायत द्वारा तैयार की गई यह संपूर्ण योजना अब अंतिम चरण में है। निर्माण एजेंसी को साइट सौंप दी गई है और जल्द ही नाले का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर शुरू होने की उम्मीद है। नगर पंचायत ने जनता से सहयोग की अपील की है और विश्वास व्यक्त किया है कि यह परियोजना नगर की जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।
यहां भी पढ़े:  दैनिक भास्कर की खबर का असर:काला गांव में अधूरा सड़क निर्माण कार्य पूरा, ग्रामीणों को मिली राहत
Advertisement