किसान गेहूं बीज के लिए परेशान: रिसिया राजकीय कृषि बीज भंडार पर देरी, बुवाई प्रभावित – Risia kasba(Bahraich sadar) News

6
Advertisement

बहराइच के रिसिया ब्लॉक परिसर स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार पर किसान गेहूं के बीज के लिए परेशान हैं। उन्हें बीज प्राप्त करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है, जिससे गेहूं की बुवाई में देरी हो रही है। बीज भंडार पर सुबह से ही किसानों की लंबी कतारें लग जाती हैं, लेकिन कई किसानों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। मंगलवार को भी कई किसान बीज नहीं ले पाए। किसानों का आरोप है कि उन्हें उनकी भूमि के अनुसार बीज नहीं मिल रहा है, जिसके कारण उन्हें बाजार से महंगे दामों पर बीज खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्राम कारीजोर के किसान राम किशोर वर्मा ने बताया कि उनकी जितनी भूमि है, उसके अनुसार बीज लेने आए थे, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में उनकी भूमि कम दर्ज है, जिससे उन्हें बीज नहीं मिल सका। वहीं, अधारीपुरवा निवासी कोइले, शेरू और राजितराम ने शिकायत की कि केवल पांच बीघे भूमि वाले किसानों को ही बीज दिया जा रहा है, जबकि पांच बीघे से कम भूमि वाले किसानों को वापस लौटाया जा रहा है। किसान राम प्रसाद और लियाकत अली ने बताया कि वे सुबह से बीज लेने के लिए इंतजार कर रहे हैं। कभी मशीन में नेटवर्क की समस्या आती है, तो कभी अंगूठा नहीं लगता है, जिससे गेहूं की बुवाई पिछड़ती जा रही है। उनका यह भी कहना था कि अधिक भूमि होने के बावजूद रिकॉर्ड में पांच बीघे से भी कम भूमि दर्ज है, जिससे उन्हें बीज नहीं मिल पा रहा है। इन समस्याओं के चलते किसान खुले बाजार से महंगे दामों पर गेहूं का बीज खरीदने को विवश हैं, जिससे उनकी लागत बढ़ रही है और बुवाई का समय भी निकल रहा है। इस संबंध में गोदाम प्रभारी अनुराग श्रीवास्तव अवकाश पर चल रहे हैं। उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।
यहां भी पढ़े:  बभनान चीनी मिल का पेराई सत्र 17 नवंबर से:किसानों को लाभ, रकबा घटने से कम होगा पेराई समय
Advertisement