बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह के चलते एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार को सुजातपुर गांव के बबुराहनपुरवा मजरे में हुई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान 25 वर्षीय रंजू चौहान के रूप में हुई है, जो अनुज चौहान की पत्नी थी। वह मंगलवार को अपने घर में फंदे से लटकी मिली। स्थानीय लोगों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था, जिसके कारण उनमें अनबन बनी रहती थी। रिसिया थाना प्रभारी करूणाकर पाण्डेय ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतका का एक दो वर्षीय बच्चा भी है। रंजू चौहान की शादी तीन साल पहले अनुज चौहान से हुई थी।
बहराइच में विवाहिता ने की आत्महत्या: पति-पत्नी में हुआ था विवाद, जांच में जुटी पुलिस – Risia kasba(Bahraich sadar) News
बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह के चलते एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार को सुजातपुर गांव के बबुराहनपुरवा मजरे में हुई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान 25 वर्षीय रंजू चौहान के रूप में हुई है, जो अनुज चौहान की पत्नी थी। वह मंगलवार को अपने घर में फंदे से लटकी मिली। स्थानीय लोगों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था, जिसके कारण उनमें अनबन बनी रहती थी। रिसिया थाना प्रभारी करूणाकर पाण्डेय ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतका का एक दो वर्षीय बच्चा भी है। रंजू चौहान की शादी तीन साल पहले अनुज चौहान से हुई थी।









