बस्ती के छावनी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर एक सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। शंकरपुर गांव के पास मस्जिद के नजदीक अज्ञात वाहन ने अयोध्या की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और एंबुलेंस का इंतजार किया जा रहा है।यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर अयोध्या-बस्ती लेन पर शंकरपुर गांव के सामने मुन्ना के घर के पास हुई। अयोध्या से बस्ती की ओर जा रही टीवीएस स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल (संख्या यूपी 51 बी आर 1762) को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, छावनी थाना के पचवश से लेकर विक्रमजोत तक राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर राजमार्ग निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते दोनों तरफ का यातायात अयोध्या-बस्ती लेन पर डायवर्ट कर दिया गया है, जिससे इस लेन पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है।दुर्घटना के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। घायल युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए बुलाया है और एंबुलेंस का इंतजार किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक घायल की पहचान नहीं हो सकी थी।








