श्रावस्ती जनपद के भिनगा स्थित आकाश नर्सिंग होम को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया है। परिजनों के आरोप हैं कि यहां एक महिला का गलत ऑपरेशन किया गया, जिसके बाद उसके शरीर में तेज संक्रमण फैल गया। महिला की हालत बिगड़ने पर उसे गंभीर अवस्था में लखनऊ पीजीआई रेफर करना पड़ा है। परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में तेज सूजन आ गई और मवाद बनने लगा। हालत लगातार खराब होती देख परिवार उसे एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल लेकर भटकता रहा, लेकिन कहीं भी राहत नहीं मिली। इस मामले की शिकायत परिजनों ने जिलाधिकारी से की थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को सीएमओ डॉ. अशोक कुमार सिंह की टीम मौके पर पहुंची। जांच में गंभीर अनियमितताएं सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग होम को तत्काल सील कर दिया। अधिकारियों ने ऑपरेशन प्रक्रिया में स्पष्ट लापरवाही की पुष्टि की है। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है और पूरी चिकित्सीय टीम से विस्तृत जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि जांच में सर्जन या अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही साबित होती है, तो दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। जानकारी के अनुसार, यह नर्सिंग होम हाल ही में पंजीकृत हुआ था। इसके बावजूद इलाज में बड़ी लापरवाही के आरोपों ने प्रशासन को सख्त कार्रवाई के लिए मजबूर किया। वर्तमान में नर्सिंग होम सील है और स्वास्थ्य विभाग चिकित्सकीय रिपोर्ट तैयार कर रहा है। महिला का इलाज लखनऊ पीजीआई में जारी है।









