अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत:बस्ती के शंकरपुर में हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी

7
Advertisement

बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। यह घटना शंकरपुर गांव के पास हुई। इसी दौरान एक अन्य दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पहली घटना में, अज्ञात वाहन की टक्कर से बस्ती-अयोध्या लेन पर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर विक्रमजोत चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया। घायल युवक की पहचान परशुरामपुर थाना क्षेत्र के चौरी बाजार निवासी राजेश पटवा पुत्र लड्डन पटवा के रूप में हुई। विक्रमजोत चौकी प्रभारी शशिशेखर सिंह ने बताया कि युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अयोध्या जनपद के दर्शननगर स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार, दर्शननगर ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक की मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

यहां भी पढ़े:  जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री पर चौपाल लगाई:महुडर में किसानों को सरकारी योजनाओं के लाभ हेतु जागरूक करने के निर्देश
Advertisement