पयागपुर में रन फॉर यूनिटी के तहत एकता यात्रा: सरदार पटेल के सम्मान में, JCB से हुआ भव्य स्वागत – Payagpur News

6
Advertisement

बहराइच के पयागपुर में मंगलवार को ‘रन फॉर यूनिटी’ के उपलक्ष्य में एक विशाल पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा कोल्हुवा से खुटेहना स्थित बनवारी देवी इंटर कॉलेज तक निकाली गई। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित इस यात्रा का जगह-जगह जेसीबी मशीनों से भव्य स्वागत किया गया। इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, युवाओं और सामाजिक संगठनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागी तिरंगा झंडे लहराते हुए देशभक्ति के नारों से माहौल को ऊर्जावान बनाए हुए थे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश कुमार मिश्रा, भाजपा सांसद आनंद गौड़ और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समय प्रसाद मिश्र जैसे प्रमुख अतिथि उपस्थित रहे। इन सभी अतिथियों ने पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और लोगों से राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने की अपील की। मुख्य अतिथियों ने सरदार पटेल के देश को एक सूत्र में पिरोने के कार्य को प्रेरणादायक बताया। पदयात्रा का मार्ग में कई स्थानों पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। स्थानीय लोगों ने फूल-माला पहनाकर अतिथियों और प्रतिभागियों का अभिनंदन किया। जेसीबी मशीनों के माध्यम से की गई फूल वर्षा विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसने लोगों का उत्साह और बढ़ा दिया। युवाओं ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ जैसे नारों से माहौल को जीवंत बनाए रखा। महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की भी अच्छी भागीदारी देखी गई, जबकि बच्चे तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति का संदेश देते नजर आए। पदयात्रा का समापन बनवारी देवी इंटर कॉलेज, खुटेहना में हुआ। यहाँ मुख्य अतिथियों ने सरदार पटेल के योगदानों पर प्रकाश डाला और लोगों से आपसी सौहार्द एवं एकता बनाए रखने का आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजन टीम और सहयोगियों को सम्मानित किया गया। आयोजकों ने बताया कि ऐसी गतिविधियाँ समाज को जोड़ने और युवाओं को राष्ट्रहित में सक्रिय करने में प्रभावी होती हैं।
यहां भी पढ़े:  ग्राम पंचायत पूरे सीताराम में पेयजल आपूर्ति ठप: टूटी पाइपलाइन से पेयजल संकट गहराया, ग्रामीण परेशान - Thailiya(Mahsi) News
Advertisement