कौहडोरा में धान क्रय केंद्र की मांग:किसानों को 30 किमी दूर बेचना पड़ता है धान, हर साल कटता है नाम

6
Advertisement

बलरामपुर के कौहडोरा में बी पैक्स सहकारी समिति ने धान क्रय केंद्र स्थापित करने की मांग तेज कर दी है। समिति का कहना है कि किसानों को धान बेचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे उन्हें भारी परेशानी होती है। इस संबंध में समिति की अध्यक्ष ने स्थानीय विधायक से मुलाकात कर केंद्र शुरू कराने का आग्रह किया है। समिति की अध्यक्ष श्रीमती विजय लक्ष्मी और उपाध्यक्ष माता प्रसाद ने बताया कि संचालक मंडल ने 30 अगस्त 2025 को सहकारिता विभाग को एक प्रस्ताव भेजा था। हालांकि, विभागीय अधिकारियों ने हर साल की तरह इस बार भी कौहडोरा का नाम धान क्रय केंद्रों की सूची से हटा दिया है। किसानों की समस्याओं को देखते हुए यह मांग अब और भी आवश्यक हो गई है। अध्यक्ष ने तुलसीपुर के माननीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ल से मुलाकात कर क्रय केंद्र को जल्द से जल्द चालू कराने का अनुरोध किया। समिति के अनुसार, किसानों को अपना धान बेचने के लिए 20 से 30 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, जिससे उन्हें परिवहन लागत और समय दोनों का भारी नुकसान होता है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसान सक्रिय रूप से धान का उत्पादन करते हैं, जिसके लिए स्थानीय स्तर पर धान केंद्र की स्थापना बेहद जरूरी है। किसानों ने भी विधायक प्रतिनिधि, जिला प्रशासन और संबंधित विभागों को प्रार्थना पत्र सौंपकर कौहडोरा में धान क्रय केंद्र को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति देने का आग्रह किया है। उनका मानना है कि इससे किसानों को राहत मिलेगी और धान खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सकेगी। बी पैक्स सहकारी समिति ने जिला प्रशासन और सहकारिता विभाग से अपील की है कि किसानों के व्यापक हित में कौहडोरा में धान केंद्र स्थापित करने की स्वीकृति शीघ्र प्रदान की जाए।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में एससी भूमि की अवैध रजिस्ट्री उजागर:उपनिबंधक, अधिवक्ताओं पर मिलीभगत का आरोप; पुलिस जांच शुरू
Advertisement