नानपारा के सआदत इंटर कॉलेज से जुड़े मैदान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा विधायक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बालक-बालिका सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल विधाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर दौड़ के सीनियर वर्ग बालिका में रचना गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग बालक में शिवम यादव और गयासुद्दीन प्रथम रहे। सब जूनियर वर्ग बालक में साजिद तथा जूनियर वर्ग बालिका में सावित्री ने पहला स्थान हासिल किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सब जूनियर पीएम श्री वैवाही टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी के जूनियर बालिका वर्ग में राम नारायण मदेशिया की टीम को प्रथम पुरस्कार मिला। पतरहिया विद्यालय के बच्चों का पीटी प्रदर्शन भी मनमोहक रहा, जिसकी दर्शकों ने सराहना की। इसके अतिरिक्त, लंबी दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक और बैडमिंटन सहित कई अन्य खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। खिलाड़ियों ने इन स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता देर शाम तक जारी रही। समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विधायक रामनिवास वर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी, खंड विकास अधिकारी बलहा अर्पणा, खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज राहुल पाण्डे, एवं खंड शिक्षा अधिकारी बलहा अरुण कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी शिवपुर राम तिलक, खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज राधेश्याम उपस्थित रहे। भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष कृपा राम वर्मा, नगर अध्यक्ष भाजपा रेखा पांडेय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बलहा अजय गुप्ता सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण और गणमान्य नागरिक भी कार्यक्रम में मौजूद थे। आयोजन की एक प्रमुख विशेषता खिलाड़ियों के लिए भोजन और स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था थी, जिसकी व्यापक सराहना हुई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए राजा बाजार चौकी प्रभारी राम गोविंद वर्मा पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक अमित कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्वेता सिंह, बेबी मालिक सहित शिक्षा विभाग के अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
बहराइच के कॉलेज में खेल प्रतियोगिता का आयोजन: विधायक ने विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत – Balha(Bahraich) News
नानपारा के सआदत इंटर कॉलेज से जुड़े मैदान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा विधायक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बालक-बालिका सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल विधाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर दौड़ के सीनियर वर्ग बालिका में रचना गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग बालक में शिवम यादव और गयासुद्दीन प्रथम रहे। सब जूनियर वर्ग बालक में साजिद तथा जूनियर वर्ग बालिका में सावित्री ने पहला स्थान हासिल किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सब जूनियर पीएम श्री वैवाही टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी के जूनियर बालिका वर्ग में राम नारायण मदेशिया की टीम को प्रथम पुरस्कार मिला। पतरहिया विद्यालय के बच्चों का पीटी प्रदर्शन भी मनमोहक रहा, जिसकी दर्शकों ने सराहना की। इसके अतिरिक्त, लंबी दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक और बैडमिंटन सहित कई अन्य खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। खिलाड़ियों ने इन स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता देर शाम तक जारी रही। समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विधायक रामनिवास वर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी, खंड विकास अधिकारी बलहा अर्पणा, खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज राहुल पाण्डे, एवं खंड शिक्षा अधिकारी बलहा अरुण कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी शिवपुर राम तिलक, खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज राधेश्याम उपस्थित रहे। भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष कृपा राम वर्मा, नगर अध्यक्ष भाजपा रेखा पांडेय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बलहा अजय गुप्ता सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण और गणमान्य नागरिक भी कार्यक्रम में मौजूद थे। आयोजन की एक प्रमुख विशेषता खिलाड़ियों के लिए भोजन और स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था थी, जिसकी व्यापक सराहना हुई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए राजा बाजार चौकी प्रभारी राम गोविंद वर्मा पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक अमित कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्वेता सिंह, बेबी मालिक सहित शिक्षा विभाग के अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।









































