हर्रैया में स्टेट बैंक भदावल के पास एक कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि मौके पर मौजूद लोगों को किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका हुई। हालांकि, दोनों वाहनों के चालकों की सूझबूझ और समय पर नियंत्रण के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा सड़क पर सफेद एज लाइनिंग का कार्य चल रहा था। इसी दौरान कार चालक ने हल्का सा डायवर्जन लिया, जिससे पीछे से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यातायात प्रभावित हुआ। स्थानीय लोगों की तत्परता से स्थिति को संभाला गया और कुछ ही समय में यातायात सामान्य कर दिया गया। हादसे में दोनों वाहनों को आंशिक नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई।









































