शोहरतगढ़ में डीएम ने पल्टादेवी मंदिर कॉरिडोर का निरीक्षण किया:निर्माण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का जायजा लिया, दिए आवश्यक निर्देश

4
Advertisement

जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बुधवार को शोहरतगढ़ स्थित पल्टादेवी मंदिर कॉरिडोर निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। यह कार्य राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने निर्माण की प्रगति, गुणवत्ता और भविष्य की आवश्यकताओं का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पल्टादेवी मंदिर न केवल स्थानीय आस्था का प्रमुख केंद्र है, बल्कि यह क्षेत्रीय पर्यटन की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है। उन्होंने कॉरिडोर निर्माण के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं के विकास पर भी जोर दिया, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिया कि मंदिर तक पहुंचने वाली सड़क की स्थिति में सुधार, सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था, मंदिर परिसर एवं कॉरिडोर क्षेत्र में पर्याप्त लाइटिंग, स्वच्छ और उपयोगी शौचालय तथा मंदिर से जुड़े तालाब की नियमित साफ-सफाई से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर शासन को शीघ्र प्रेषित किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य समयबद्ध और मानकों के अनुरूप पूरा होना चाहिए। साथ ही, श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम आवागमन और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि कार्य पूर्ण होने के बाद पल्टादेवी मंदिर क्षेत्र को एक सुव्यवस्थित और आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए। स्थानीय लोगों का मानना है कि कॉरिडोर निर्माण और सुविधाओं के विस्तार से मंदिर की धार्मिक गरिमा बढ़ेगी और क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे स्थानीय रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना भी है। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने विधायक को सौंपा ज्ञापन:सिद्धार्थनगर में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित, पत्रकारों के हितों की सुरक्षा की मांग
Advertisement