बुजुर्ग को बाइक सवार ने मारी ठोकर, गंभीर घायल: निचलौल तहसील गेट पर हुई दुर्घटना, जिला अस्पताल के लिए रेफर – Nichlaul News

28
Advertisement

महराजगंज के निचलौल में बुधवार को तहसील गेट के पास एक बुजुर्ग को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, निचलौल थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी 60 वर्षीय रामजीत गुप्ता पुत्र कुक्कर बुधवार को तहसील में खतौनी निकलवाने आए थे। इसी दौरान तहसील गेट के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। हादसे में रामजीत गुप्ता सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद तहसील गेट पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि उन्हें अभी तक इस घटना की जानकारी नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में शांतिभंग की आशंका में 6 गिरफ्तार:पैकोलिया पुलिस ने की कार्रवाई, न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया
Advertisement