जिलाधिकारी के निर्देश पर बनकटी के खंड विकास अधिकारी भवानी प्रसाद शुक्ल और पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवींद्र यादव ने सिरौता स्थित गौशाला का रात्रिकालीन निरीक्षण किया। यह निरीक्षण शीतलहर के मद्देनजर गौवंश की सुरक्षा व्यवस्था जांचने के लिए किया गया था। निरीक्षण के दौरान गौशाला में शीतलहर से बचाव के लिए अलाव और तिरपाल की समुचित व्यवस्था पाई गई। गौशाला में कुल 128 गौवंश संरक्षित हैं, जिनमें 108 नर और 20 मादा पशु शामिल हैं। चारे की व्यवस्था के संबंध में बताया गया कि जई की बुवाई की गई है। वर्तमान आवश्यकता को देखते हुए चारे की वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है। निरीक्षण के समय गौशाला में तैनात सभी चारों गौ सेवक, जिनमें विष्णु ओझा और दुर्गा राम भी शामिल थे, उपस्थित मिले। निरीक्षण टीम ने ठंड से बचाव के लिए पशुओं को काऊ कोट पहनाने के निर्देश दिए, ताकि गौवंश को शीतलहर से सुरक्षित रखा जा सके। अधिकारियों ने गौशाला की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और संबंधित कर्मियों को नियमित निगरानी तथा बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Home उत्तर प्रदेश सिरौता गौशाला की व्यवस्थाएं संतोषजनक मिलीं:जिलाधिकारी के निर्देश पर हुआ रात्रिकालीन निरीक्षण









































