प्रधान जी के दावे-वादे:इटवा ब्लॉक की परसा बुजुर्ग पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

4
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता इटवा जिले के इटवा ब्लॉक की परसा बुजुर्ग पंचायत के प्रधान अकलीमुन्निशा से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मोहम्मद सलीम, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परसा बुजुर्ग का रहने वाला हूँ। मेरा विकास खंड इटवा है। मैं अपने कार्य को बहुत अच्छे तरीके से किया हूँ। जिसमें सीसी, इंटरलॉकिंग, नाली और चकरोट है। आरसीसी सेंटर, आरआरसी सेंटर भी है, सामुदायिक शौचालय भी है। जो कुछ बचा हुआ है, यदि हमारे गांव की जनता दोबारा हमें चुनकर भेजे, तो हम उससे भी अच्छा करने का कोशिश करेंगे। आप देखते रहिए दैनिक भास्कर।
यहां भी पढ़े:  महिलाओं और बच्चियों को किया जागरूक: मटेरा के रघुनाथपुर में एंटी रोमियो टीम ने चौपाल लगाई - Risia(Bahraich) News
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement