श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा नेशनल हाईवे 730 पर जयचंदपुर कटघरा के पास हुआ, जहां एक बाइक और टैंकर की टक्कर हो गई। घायल व्यक्ति की पहचान गिलौला थाना क्षेत्र के विजयपुर सिसावा गोसाई पुरवा निवासी गिरवर गोस्वामी (50) पुत्र छबिराज के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, गिरवर गोस्वामी बुधवार को एकघरवा स्थित अपनी रिश्तेदारी से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। देर शाम जब वह जयचंदपुर कटघरा के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक टैंकर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस टक्कर से गिरवर गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही इकौना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायल गिरवर गोस्वामी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद, चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया।









































