बलरामपुर में क्षतिग्रस्त कुर्रापुल की मरम्मत:नहर विभाग ने गोपियापुर संपर्क मार्ग पर किया सुधार कार्य

5
Advertisement

बलरामपुर जनपद के गोपियापुर को जोड़ने वाले प्रमुख संपर्क मार्ग पर स्थित कुर्रापुलके पास बरसात के दौरान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। बारिश के कारण पुल के दोनों किनारे कट गए थे, जिससे मार्ग संकरा हो गया था। इसके चलते दोपहिया, चारपहिया वाहनों और पैदल राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, साथ ही दुर्घटनाओं का खतरा भी बना हुआ था। स्थानीय निवासियों द्वारा समस्या की सूचना दिए जाने के बाद नहर विभाग ने त्वरित कार्रवाई की। विभाग ने जेसीबी मशीन का उपयोग कर क्षतिग्रस्त किनारों का चौड़ीकरण और समतलीकरण कार्य कराया। इस मरम्मत के बाद पुल के दोनों ओर पर्याप्त चौड़ाई उपलब्ध हो गई है, जिससे अब वाहनों का आवागमन सुरक्षित और सुचारू रूप से हो रहा है। इस सुधार कार्य से गोपियापुर सहित आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों, किसानों, छात्रों और दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। अब यह मार्ग खेतों से उपज लाने-ले जाने, स्कूल-कॉलेज आने-जाने और आपातकालीन सेवाओं के लिए पूरी तरह सुगम हो गया है। स्थानीय नागरिकों ने नहर विभाग द्वारा समय पर किए गए इस सुधार कार्य की सराहना की है। उन्होंने कहा कि विभाग की तत्परता से एक बड़ी और पुरानी समस्या का समाधान हुआ है। लोगों ने उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी जनहित के ऐसे कार्य प्राथमिकता के आधार पर जारी रहेंगे।
यहां भी पढ़े:  महराजगंज के युवक की सूरत में सड़क दुर्घटना में मौत: नेटुली टोला मुंडेरा पहुंचा शव, मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया - Nichlaul News
Advertisement