रुधौली में कड़ाके की ठंड, जनजीवन प्रभावित:बुजुर्गों, असहायों के लिए कंबल वितरण की मांग तेज

9
Advertisement

बस्ती जनपद के रुधौली नगर पंचायत और तहसील क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लगातार शीतलहर और घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित हुआ है, जिसके चलते बुजुर्गों, असहायों और गरीब वर्ग के लिए कंबल वितरण की मांग जोर पकड़ रही है। निवासियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने तहसील तथा नगर पंचायत प्रशासन से तत्काल कंबल वितरण शुरू करने की अपील की है। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों, रैन बसेरों और जरूरतमंद मोहल्लों व वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर कंबल वितरित करने की मांग की है। नागरिकों का कहना है कि ठंड लगातार बढ़ रही है, लेकिन अब तक पर्याप्त राहत सामग्री का वितरण नहीं हो पाया है, जिससे जरूरतमंदों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों ने प्रशासन से कंबल वितरण में पारदर्शिता बरतने की भी अपेक्षा की है। उन्होंने वास्तविक जरूरतमंदों की सूची बनाकर वितरण सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति ठंड से राहत पाने से वंचित न रहे। इस संबंध में, रुधौली के एसडीएम मनोज प्रकाश ने जानकारी दी है कि कंबल वितरण का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।

यहां भी पढ़े:  ठगी पीड़ित जमाकर्ताओं ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन: महराजगंज में डूबे हुए पैसे की वापसी की मांग, आश्वासन के बाद भी नहीं मिला भुगतान - Rudhauli Bhawchak(Maharajganj sadar) News
Advertisement