बलरामपुर चेयरमैन ने तीन प्राचीन सरोवरों का निरीक्षण किया:विकास और सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा, अतिक्रमण हटाने के निर्देश

7
Advertisement

बलरामपुर चेयरमैन ने नगर के प्राचीन झारखंडी सरोवर, टीचर्स कॉलोनी सरोवर और श्री रानी तालाब के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अधिशासी अधिकारी श्री लाल चंद्र मौर्य भी मौजूद रहे। चेयरमैन ने नगर के प्रमुख मार्गों पर स्वच्छता व्यवस्था और अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत किए गए कार्यों का भी जायजा लिया। जिन लोगों ने अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया है, उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटा लें। ऐसा न करने पर जुर्माना सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक श्री राजेश, श्री राम नारायण, श्री आलोक सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  एसएसबी भिनगा मुख्यालय में 'सुकृति शॉप' का शुभारंभ:संदीक्षा सदस्यों को मिलेंगी दैनिक उपयोग की वस्तुएं
Advertisement